Emperor Bharata, whose sovereignty was accepted by all the rulers of Arya khanda (a continent in Jain geography, ~ Bhārata), advanced towards the Vijayardha mountain on his way to conquer the Mleccha khanda (a continent in Jain geography). Amidst his journey to dominate the world, all the kings (of Arya Khanda) willingly accepted his sovereignty and honorably married their daughters with him. They also offered numerous gifts and bade him farewell. Now, he moved towards Mleccha Khanda. However, to reach there, Emperor Bharata had to break open the Vajra (strong like a thunderbolt) gates of the massive Tamisra cave on the Vijayardha mountain. This cave had been closed for centuries, containing a fearsome fire capable of reducing the entire jungle to ashes. Emperor Bharata knew that if someone opened the gates without a proper plan, the explosion of the contained fire could wreak havoc on his army. Thus, he summoned his military commander and ordered the construction of a deep water-filled trench in front of the cave's gates. Jayakumar and other Vyantar kings created a deep water trench spanning four yojanas in front of the Vijayardha mountain. Next, they informed Emperor Bharata they were ready to proceed to the Vijayardha mountain. Emperor Bharata convened a meeting with his ministers and esteemed advisors to discuss the strategy for the upcoming journey. The next day, he set off with his entire army towards the Vijayardha mountain. As they approached Vijayardha, the whole army appeared like ocean waves leaping to destroy the shoreline or the flames of a fire eager to burn down a densely wooded forest or a cluster of heavy clouds determined to devastate an inhabited town. Such was the ferocity of the army's movement that the ground trembled beneath their feet. Emperor Bharata, mounted on his horse named Pavanjaya, led the way with a jewel-studded scepter. It was no ordinary horse; it was immensely swift, courageous, and strong. It possessed lightning-like speed, its strength matchless, and it could leap multiple yojanas in a single leap. Yet, Emperor Bharata sat on it with supreme stillness and valor.
After covering some distance, Emperor Bharata spotted the gates of the Tamisra cave, which were twenty-five kos (an ancient measure of distance, currently considered roughly equivalent to two miles) long, eight kos high, and twelve kos wide. The massively strong gates appeared calm from the outside even though they contained a massive fire within. After reaching the gate, he ordered his army to remain in front of the water trench and armed himself with his scepter. In one powerful strike, Emperor Bharata shattered the gate into two pieces like a brick, causing a loud sound echoing throughout the sky. Intense flames rapidly surged out of the broken gate. Watching this terrifying sight his army stood still, frightened Pavanjaya began to leap. The ground of the Vijayardha mountain trembled, and fire engulfed the entire mountain. After this event, Vijayardha deva, the ruler of the Vijayardha mountain, and Krutamala deva, the lord of the Tamisra cave arrived. They praised Emperor Bharata immensely, showered flowers from the sky, and gave him numerous gifts.
विजयार्ध गुफा कपाट का खुलना – आर्य खण्ड के समस्त राजागण जिनके आधीन अपना शासन करते हो ऐसे सम्राट भरत अब म्लेच्छ खण्ड को जीतने विजयार्ध पर्वत की ओर बढे। उनकी दिग्विजय यात्रा के मध्य सभी राजाओं ने उनकी आधीनता मात्र स्वीकार ही नही की अपितु सम्मान के साथ अपनी पुत्रियों से उनका विवाह कराया और अनेकों उपहारों सहित उन्हें विदा किया और अब बारी म्लेच्छ खण्ड की है। परन्तु वहाँ पहुँचने हेतु उन्हें विजयार्ध पर्वत पर बनी तमिस्र नामक विशाल गुफ़ा के वज्र कपाटों को तोडना होगा। यह गुफा कई सदियों से बन्द है अतः इसके अन्दर सम्पूर्ण जंगल को भी भस्म करदे ऐसी भीष्ण अग्नि विद्यमान है, यह बात भरत जानते है और यह भी जानते हैं कि यदि बिना किसी पूर्व योजना के इस द्वार को खोला गया तो अन्दर विद्यमान अग्नि के विस्फ़ोट से सारी सेना में त्राही-त्राही मच जायेगी अतः उन्होंने अपने सेनाधिपति को बुलाया और गुफा के समक्ष जल की खाई बनाने का आदेश दिया। जयकुमार सहित व्यंतरेन्द्र देवों ने विजयार्ध पर्वत के समक्ष चार योजन विस्तार वाली गहरी जल की खाई का निर्माण किया और भरत को यह समाचार दिया कि अब हम विजयार्ध पर्वत पर गमन करने हेतु सज्ज हैं। सम्राट भरत ने अपने मन्त्रीवरों और विशिष्ट सलाहकारों के साथ मन्त्रणा बुलाई और प्रयाण की नीति क्या रहेगी, इस पर विचार-विमर्श किया। और अगले ही दिन सम्पूर्ण सेना के साथ भरत ने विजयार्ध पर्वत की ओर प्रयाण किया, विजयार्ध की ओर जाते हुए उनकी सम्पूर्ण सेना ऐसी प्रतीत हो रही थी कि मानो समुद्र की लहरे किसी तट को जड से नष्ट करने हेतु उछल रही हों, अग्नि की लपटें वृक्षों से भरे उपवन को जलाने आतुर हो और सघन मेघों का समूह घनघोर वर्षा कर किसी बसे-बसाये नगर को ही विनष्ट करने तत्पर हो। इतनी विकराल सेना के एक साथ गमन करने से भूमि भी काँप उठी थी। सम्पूर्ण सेना में सबसे आगे हाथ में दण्डरत्न लिये सम्राट भरत अपने पवनंजय नामक अश्वरत्न पर सवार हैं, वह अश्व कोई साधारण पशु नही अपितु अत्यन्त तेज, वीर और बलशाली है। उसकी गति बिजली के समान है, उसके बल के समक्ष अन्य कोई खडा ना रह पाये, वह अश्व एक छलांग में योजनों की सीमा नाप सकता है परन्तु सम्राट भरत उसपर अत्यन्त अचल एवं वीरता के साथ बैठे हैं। और कुछ दूर चलते ही भरत ने वज्रकपाट को देख लिया। वह वज्रकपाट पच्चीस कोस लम्बा, आठ कोस ऊँचा और बारह कोस चौडा था। अन्दर से क्रोधाग्नि धारण कर बाहर से शान्त दिखाई देने वाला वह वज्रद्वार क्षुद्र की भाँति जान पडता था। भरत द्वार के समक्ष पहुँचे और अपनी सेना को जलखाई के समक्ष रहने का आदेश देकर स्वयं दण्डायुध हाथ में लेकर सज्ज हुए और एक ही प्रहार में भरत ने उस वज्र द्वार को ईट की भाँति दो टुकडो में तोड कर अलग कर दिया। द्वार के टूटने की ध्वनि से पूरे आकाश में ध्वनि गूंजायमान हो उठी, और तीव्र गति से अग्नि की ज्वालायें द्वार से बाहर आयी। इस भयावह दृश्य को देख सेना स्तब्ध रह गयी, पवनंजय अश्व भी भयभीत होकर कूदने लगा, विजयार्ध पर्वत की भूमि काँप उठी और सम्पूर्ण पर्वत अग्निमय हो गया। इस घटना के पश्चात विजयार्ध पर्वत का स्वामी, विजयार्ध देव और तमिस्र गुफा का स्वामी कृतमाल देव वहाँ आये और सम्राट भरत की अत्यन्त प्रशंसा की, आकाश से पुष्प वृष्टि की और उन्हे अनेकों उपहार भेंट किये।