Title
UTTAM BRAHMACHARYA DHARMA: Supreme Celibacy: To forego all interest in sense pleasures and meditate on divine wisdom is the true doctrine of celibacy. Without it, the very idea of penance and worship is futile. Sensual attachment is a sin which only leads to the vicious cycle of worldly affairs. Those who follow celibacy escape the clutches of prevalence of violence. It encompasses all the attributes and celibate conquers objects of five senses. The celibate gains supreme clan, race and heavenly exaltation.
उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म: समस्त विषयों में अनुराग छोड़कर ब्रह्म जो ज्ञायक स्वभाव आत्मा उसमें चर्या अर्थात प्रवृत्ति करना वह ब्रह्मचर्य हैं। ब्रह्मचर्य बिना व्रत – तप समस्त निस्सार है। कुशील महापाप है, संसार परिभ्रमण का बीज है। ब्रह्मचर्य के पालनेवाले से हिंसादि पापों का प्रचार दूर भागता है। इसमें सभी गुणों की संपदा निवास करती है, इससे जितेन्द्रीयपना प्रकट होता है। ब्रह्मचर्य से कुल – जाति आदि भूषित होते हैं, परलोक में अनेक ऋद्धियों का धारक देव होता है।
Series
Category
Medium
Size
Orientation
Artist
Completion Year
Bol