Exhibits

Title

Bhavna Battishi - Shlok no.15 & 16

मुक्ति-मार्ग का दिग्दर्शक है, जन्म-मरण से परम अतीत।

निष्कलंक त्रैलोक्य-दर्शि वह, देव रहे मम हृदय समीप॥१५॥

निखिल-विश्व के वशीकरण में, राग रहे ना द्वेष रहे।

शुद्ध अतीन्द्रिय ज्ञानस्वरूपी, परम देव मम हृदय रहे॥१६॥

जो मुक्ति के मार्ग को/समस्त बन्धनों, पराधीनताओं से मुक्त हो स्वतन्त्र, स्वाधीन, परम सुखी होने के मार्ग/उपाय को बताता है; जन्म-मरण से पूर्णतया रहित है, समस्त कर्म कलंक से रहित और तीनकाल तीनलोकवर्ती सम्पूर्ण पदार्थों को देखनेवाला हैं, वह देव मेरे मन के निकट रहे /मेरा मन सदा उसमें ही स्थिर रहे। १५

समस्त विश्व के प्राणी जिनके अधीन हैं, ऐसे वे राग-द्वेष जिसमें नहीं है; जो शुद्ध, इन्द्रियातीत और ज्ञान स्वरुपी है, वह परमदेव मेरे हृदय में वास करे। १६

Series

Bhavna Battishi

Category

Paintings

Medium

Acrylic on Canvas

Size

24" x 36"

Orientation

Portrait

Completion Year

31-Dec-2021

Shlok

15,16