Title
अपने पीछे विकराल शेर झपट्टे मारता हुआ दौडत़ा आ रहा हो तो वहाँ कैसी दौड़ लगाता है? क्या वहाँ थकान उतारने के लिये खड़ा रहेगा? उसीप्रकार अरे! यह काल झपट्टे मारता हुआ चला आ रहा है और भीतर काम बहुत से करना हैं ऐसा अपने को अन्तर में लगना चाहिये ॥६१॥
Series
Category
Medium
Size
Orientation
Artist
Completion Year
Bol