Title
The three-tiered Parasol (Chhatras) hanging above your head appears graceful. Their splendour is further enhanced by frills made of beautiful and radiant gems and pearls. While gracefully stopping the heat of sun’s rays, they also proclaim your supremacy and lordship over the three worlds. 31.
हे नाथ ! आप पर तीन छत्र शोभायमान हो रहे हैं। वे तीनों छत्र चन्द्रमा के समान मनोहर हैं | उनमें मोतियों की झालर लगी है, जिससे उनकी शोभा और भी अधिक बढ़ गयी है। उन छत्रों के कारण आप पर सूर्य की प्रखर किरणें पड़ नहीं पाती | इतना ही नहीं, छत्रों की तीन संख्या संसार को यह बता रही हैं कि आप तीन लोक के स्वामी हैं। (यह क्षत्रत्रय प्रातिहार्य का वर्णन है।)
Series
Category
Medium
Size
Orientation
Artist
Completion Year
Shlok