Exhibits

Title

Reformation

Right from childhood Gurudevshree yearned for freedom from lure of worldly pleasure. He took vow of celibacy in his teens and thereafter Swetambar Sthanakvasi diksha, a spiritual way of renunciation, at the age of 24. He studied all the available scriptures in that sect but was never satisfied and felt that the truth is still eluding him. By his good fortune Digambar Acharya Kundkund’s scripture Samaysaar came in his hands in 1922 AD. He realised the true nature of religion and that the true path of salvation was different than what he was practicing. In the year 1935 AD at Songadh, he declared he was no more a monk but only a true follower of eternal Jain religion.

अलौकिक परिवर्तन - बाल्यावस्था से ही गुरुदेवश्री लौकिक आकर्षण से मुक्त होने के लिए उत्सुक थे । उन्होंने अपनी किशोरावस्था में ब्रह्मचर्य की प्रतिज्ञा की और उसके बाद 24 वर्ष की उम्र में श्वेताम्बर स्थानकवासी दीक्षा लेकर त्याग का एक आध्यात्मिक मार्ग अपनाया ।उन्होंने उस पंथ के सभी उपलब्ध ग्रंथों का गहन अध्ययन किया,लेकिन कभी संतुष्टि नहीं मिली और महसूस किया कि सत्य अभी भी उनसे दूर ही है।उनके सद्भाग्य से दिगम्बर आचार्य कुंदकुंददेव द्वारा रचित ग्रंथ 1922 ईस्वी में उनके हाथ में आया।जिससे उन्हें धर्म की सच्ची प्रकृति का अहसास हुआ और उद्धार का सच्चा मार्ग उनके वर्तमान मार्ग से अलग है ऐसा ज्ञान हुआ।वर्ष 1935 ईस्वी में सोनगढ़ में उन्होंने घोषित किया कि अब वह एक साधु नहीं, बल्कि अनंत दिगम्बर जैनधर्म के केवल अव्रति श्रावक हैं।

Series

Art Camp - Songadh (2014)

Category

Paintings

Medium

Acrylic on Canvas

Size

72" x 48" (2 paintings)

Orientation

Landscape

Completion Year

28-Aug-2014